छत्तीसगढसंपादकीय

भिलाई। सिंधी समाज हाउसिंग बोर्ड के बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में दिखाया अपना दमखम।

सिंधी समाज हाउसिंग बोर्ड के बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में दिखाया अपना दमखम ऐसे बच्चों का सम्मान किया आदर्श सिंध ब्रादर मंडल ने, सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 96% अंक अर्जित कर अदिति लालवानी एवं महक जैसवानी ने कक्षा 12वीं में वाणिज्य संकाय में 95% अंक प्राप्त कर शाला में अर्जित किया प्रथम स्थान, समाज ने भविष्य में हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन*
दिनांक 16/05/2024 गुरुवार को आदर्श सिन्ध ब्रादर मंडल एवं साईं झुलेलाल महिला मण्डली के सदस्यों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपने शाला परिवार एवं समाज का नाम रोशन करने वाले बच्चों का साईं झुलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में स्वागत सम्मान,सत्कार एवं अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम भगवान साईं झूलेलाल जी की आरती,अरदास,पल्लव की गई।तत्पश्चात कक्षा दसवीं में एमजीएम स्कूल शांति नगर में 96% अंक अर्जित कर शाला में प्रथम आने वाली अदिति लालवानी एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल जामुल की छात्रा महक जैसवानी को कक्षा 12वीं में वाणिज्य संकाय में 95% अंक अर्जित कर शाला में प्रथम आने की अभूतपूर्व उपलब्धि पर सिंधी समाज हाउसिंग बोर्ड द्वारा अनंत शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित की गई।और दोनों छात्राओं को पुष्प माला पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत,सम्मान,सत्कार एवं अभिनंदन किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना कर साईं झूलेलाल जी से प्रार्थना की गई।*

*इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप दोनों बच्चियों का सम्मान करते हुए समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। समाज के लक्ष्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को भी पूरा कर सार्थक कर रहा है। और समाज ऐसी अपेक्षा करता है कि अपने आगामी भविष्य में आप दोनों अपने माता-पिता ,परिवार,समाज व देश का नाम सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रोशन करेंगे। अपनी उपलब्धि पर अदिति लालवानी ने कहा कि वह बड़ी होकर इंजीनियर बनना चाहती हैं।एवं महक जैसवानी ने कहा कि वह सी ए की पढ़ाई कंप्लीट कर यूपीएससी की तैयारी कर सिविल सेवा सर्विसेज में सलेक्ट होकर देश की सेवा करना चाहती हैं।इस आयोजन में आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,सुभाष भगत,हरीश लालवानी,राजेंद्र जैसवानी,नरेश नागदेव,अनिल थारवानी, साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली की ओर से पूजा जैसवानी,निकिता लालवानी,कंचन वीरवानी, अलका थारवानी आदि पदाधिकारी उपस्थितथे।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button