छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। डोनर नहीं मिलने पर मरीज को खून देने डॉक्टर आगे आए।

दुर्ग, 18 मई 2024/ जिला चिकित्सालय दुर्ग में आज एक गंभीर मरीज श्री हेमलाल यादव को एबी निगेटिव तीन यूनिट ब्लड की जरूरत थी। दो यूनिट ब्लड चढ़ने के बाद एक यूनिट एबी नेगेटिव ब्लड की जरूरत पड़ी। डोनर नहीं मिलने पर जिला चिकित्सालय दुर्ग के डॉ. आदर्श पांडे ने अपना बहुमूल्य रक्त एबी निगेटिव ब्लड और तिलक भुनेश्वर ने भी एक गंभीर सिकल सेल मरीज को खून की कमी को देखकर एबी पाजिटिव ब्लड रक्तदान किया गया। इस रक्तदान में ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, रक्त कोष अधिकारी डॉ. नेहा नलवाया और रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध कारनी सदस्य श्री दिलीप ठाकुर, जीवन दीप समिति के सदस्य श्री प्रशांत डोनगांवकर, श्री सतीश चंद्र सुराना, काउंसलर एंथोनी, नर्स श्रीमती तरूणा, लैब इंचार्ज रूपेश, टेक्नीशियन तरन्नुम जहां, दिनेश, कुसुम चंद्राकर, हिमांशु चंद्राकर, माला आदि उपस्थितथे।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button