छत्तीसगढराजनीति

जिले में अब तक 74.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

दुर्ग 26 जून 2023/जिले में 1 जून से 26 जून तक 74.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 121.0 मिमी अहिवारा तहसील में तथा न्यूनतम 26.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 82.5 मिमी, तहसील धमधा में 44.2 मिमी, तहसील पाटन में 110.3 मिमी और तहसील भिलाई 3 में 63.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 26 जून को तहसील दुर्ग में 68.3 मिमी, तहसील धमधा में 34.2 मिमी, तहसील पाटन में 60.0 मिमी, तहसील बोरी में 12.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 63.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 83.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button