छत्तीसगढधार्मिकसंपादकीय

दिनांक 31 जुलाई सोमवार को ग्राम सिरसा खुर्द से शिवधाम कोड़िया तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन

दिनांक 31 जुलाई सोमवार को ग्राम सिरसा खुर्द से शिवधाम कोड़िया तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन।

ननकटठी।

दिनांक “31 जुलाई 2023”, दिन “सोमवार” को ग्राम “सिरसा खुर्द” के “श्री साजा राउत मंदिर” से प्रातः 08 बजे से निकल कर शिवधाम “कोड़िया” में अभिषेक व महाआरती के साथ संपन्न की जाने वाली भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन ग्राम- “मालुद, बेलौदी, चिखली, इंदिरा नगर, कुटेलाभाठा, खपरी, सिरसा खुर्द, जेवरा, भटगांव, समोदा, कचांदुर, ढौर, खेदामारा, बासिन, बोड़ेगांव, करंजाभिलाई, झेंझरी, अरसनारा, रवेलीडिह, ननकटठी, आदि 20 गांवों के शिव भक्तों की टोली, के द्वारा “किया जा रहा है।

जिसमें विशेष आकर्षण के रूप में भगवान महाकाल की रौद्ररूप प्रतिमा, अघोरी बाबा, बाबा रुक्खड नाथ (12 ज्योतिर्लिंग ), महिला अक्खाड़ा, नंदी शिव चलित झांकी, मनीष डिजे, श्री साईं जोन डिजे आदि रहेंगे।

इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इस यात्रा का आयोजन इन “20 गांवों के शिव भक्तों” के द्वारा किया जा रहा है। और इस यात्रा में किसी भी राजनीतिक दल ,संगठन व व्यक्ति विशेष का किसी भी प्रकार से कोई संबंध नहीं है।

अतः सभी भक्तजनों को इस कांवड़ यात्रा में शामिल हो कर अपने जीवन को धन्य बनाने की अपील ग्रामीणों ने की है।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button