छत्तीसगढसंपादकीय

रायपुर। खरखराडीह नया रायपुर में कलश यात्रा के साथ-भागवत कथा प्रारंभ।

 

 

खरखराडीह नवा रायपुर

 

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा आरंभ ।

 

 

खरखराडीह नवा रायपुर में श्री मद भागवत कथा का आरंभ हुआ ।

कथा वक्ता पंडित सागर चौबे ( ग्राम जेवरा सिरसा )के मुखारविंद से सात दिनों तक भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित होगी ।। भव्य कलश यात्रा प्रथम दिवस की कथा आरंभ की गई जिसमें ग्राम तथा आयोजक दीवान परिवार सभी ने भक्ति भाव से कथा श्रवण किए ।। कथा के क्रम में आज पंडित सागर चौबे जी ने कहा की 7 दिन की कथा श्रवण करने के उपरांत मनुष्य के जीवन में आध्यात्मिक परिवर्तन होना चाहिए जिससे मानव जीवन धर्म के मार्ग से भगवत प्राप्ति कर सके ।। महात्म्य की कथा में भक्ति ज्ञान वैराग्य की चर्चा करते हुए कहा की मनुष्य के हृदय में भक्ति ज्ञान और वैराग्य तीनो मूर्छित अवस्था में है जिसे सत्संग और भागवत की कथा श्रवण से ही पुष्ट किया जा सकता है ।। यह आयोजन 30 दिसंबर तक चलेगा ।।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button