छत्तीसगढसंपादकीय

गिरफ्तारी के बाद तपन सरकार की तस्वीरें आई सामने, खुर्सीपार हत्यकांड मामले में पुलिस ने किया अरेस्ट… दुर्ग पुलिस ने कहा- तपन सरकार ने कबूल किया गुनाह; देखिए SSP क्या कहा?

  • पैसों की लेनदेन को लेकर हुई थी हत्या
  • कटर से गला काटकर खुर्सीपार में की गई थी हत्या
  • तपन सरकार को पकड़ने पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम
  • कई शहरों में दुर्ग पुलिस लगातार कर रही थी रैड की कार्रवाई
  • पूछताछ में तपन सरकार ने कबूला हत्या करवाने का गुनाह- दुर्ग पुलिस

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग का गैंगस्टर तपन सरकार एक बार फिर चर्चा में है। मामला है 2023 के होली में शुभम हत्याकांड। इस मामले में दुर्ग पुलिस को तपन सरकार की संलिप्ता नजर आ रही है। जेल से सशर्त बेल पर बाहर आए तपन सरकार एक बार फिर से वांटेड होता है जिसे दुर्ग पुलिस सोमवार को रायपुर से गिरफ्तार करती है। आपको बता दें, महादेव महार हत्याकांड में मुख्य आरोपी भी तपन सरकार है। पुलिस का कहना है कि होली के दिन खुर्सीपार में शुभम राजपूत नाम के युवक की जो हत्या हुई थी उसमें तपन की भी संलिप्त है।

पैसों की लेनदेन को लेकर हुई थी हत्या
दुर्ग पुलिस ने बताया कि, पैसे के लेनदेन को लेकर शुभम राजपूत की हत्या हुई थी। इस मामले में फरार आरोपी यानि की तपन सरकार लगातार अपना स्थान परिवर्तित कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। पुलिस द्वारा फरार आरोपी के ठहरने वाले संभावित ठिकानों दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बिलासपुर नागपुर, मुबंई, एवं भूवनेश्वर उड़िसा में लगातार दबिश दी जा रही थी। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना खुर्सीपार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तपन को अरेस्ट किया है।

कटर से गला काटकर खुर्सीपार में की गई थी हत्या
पुलिस ने बताया कि, 08 मार्च 2023 को को प्रार्थी कौशल प्रसाद निवासी राजीव नगर मोची मोहल्ला ने थाना खुर्सीपार में रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरे पुत्र शुभम राजपूत को सेवक राम निषाद द्वारा पैसे की लेनदेन की बात को लेकर धारदार कटर से गले में वार कर हत्या किया गया है। थाना खुर्सीपार में आरोपी सेवक राम निषाद के विरूद्ध अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में आरोपी सेवक राम निषाद को पूर्व में ही घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी तपन सरकार घटना के बाद से फरार था।

तपन सरकार को पकड़ने पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम
पुलिस ने बताया कि, हत्या की घटना के फरार आरोपी तपन सरकार को हर संभव प्रयास कर पकड़ने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) डॉ. अनुराग झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक, (छावनी) आशीष बंछोर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक उमेन्द्र टंडन, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव कोसले के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना खुर्सीपार की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई हेतु लगाया गया था।

कई शहरों में पुलिस लगातार मार रही थी रैड
टीम द्वारा फरार आरोपी तपन सरकार के पतासाजी के क्रम में अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा फरार आरोपी तपन सरकार के पूर्व घटित अपराध के पाटर्नर, गुर्गे एवं परिवार के सदस्यों से लगातार पूछताछ कर जानकारी जुटायी जा रही थी। पतासाजी हेतु विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। फरार आरोपी के ठहरने के संभावित स्थानों दुर्ग भिलाई के विभिन्न स्थान, रायपुर, बिलासपुर नागपुर, मुबंई, एवं भूवनेश्वर उड़िसा पर लगातार दबिश दी जा रही थी किन्तु फरार आरोपी अपना स्थान लगातार परिवर्तित करते जा रहा था। टीम द्वारा तकनीकी आधार पर भी फरार आरोपी की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।

तपन सरकार ने कबूला गुनाह- दुर्ग पुलिस
इसी दौरान पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला कि फरार आरोपी तपन सरकार ग्राम जौंदा चम्पारण जिला रायपुर के एक फार्म हाउस छीपकर रह रहा है , इसकी सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। दुर्ग पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, घटना के संबंध में पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किन्तु तथ्यात्मक पूछताछ करने पर मेरे कहने पर सेवक राम निषाद द्वारा शुभम राजपूत की हत्या की घटना कारित होना स्वीकार किया। घटना के फरार आरोपी को छिपाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों की भूमिका की पृथक से जांच की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही थाना खुर्सीपार से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना खुर्सीपार से सउनि नागेन्द्र बंछोर, यशवंत श्रीवास्तव, आरक्षक संदीप कुरें एवं एसीसीयू से सउनि राजेश पाण्डेय, शमित मिश्रा, प्र.आर. संतोष मिश्रा, चन्द्रशेखर बंजीर, सगीर खान, आरक्षक चित्रसेन साहू, बालमुकुंद, संतोष गुप्ता, राकेश चौधरी, अजय गहलोत की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button