छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज एंड आईसीआईसीआई एकेडमी फार स्किल्स द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।

*छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कालेज एण्ड आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स द्वारा किया गया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन*

दुर्ग, 02 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कालेज एण्ड आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स सेक्टर-6 भिलाई (दुर्ग) के द्वारा आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सेन्टर हेड अशफाक अहमद के मार्गदर्शन से हुआ। जिसमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन के टीचर श्री तपन मिस्त्री, श्री प्रदीप समल, अंजली, मोनीका, नाजिया मैडम एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया। यह रक्तदान शिविर छत्तीसगढ़ लाइवलीहुड कालेज एण्ड आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स सेक्टर-6 भिलाई द्वारा 9 साल से लगातार किया जा रहा है। इसमें जिला चिकित्सालय दुर्ग को 80 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ। इस शिविर में जिला चिकित्सालय दुर्ग के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.के. साहू, ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल, ब्लड बैंक रक्त कोष अधिकारी डॉ. नेहा नलवाया, डॉ. अजेला सोना, डॉ. यशश्री खुरानिया, डॉ. निखिल सिंह, लैब पैथोलॉजिस्ट श्री रोशन सिंह, काउंसलर एंथोनी, स्टाफ नर्स श्रीमती तरूणा रावत, लैब सिनियर टेक्नीशियन श्री महेन्द्र चंद्राकर, श्री मधुसूदन देवांगन, कु. कुसुम चंद्राकर, श्रीमती मिनाक्षी, ब्लड बैंक अटेंडेंट श्री हिमांशु चंद्राकर, श्रीमती माला देशमुख, श्री अशोक मनिकपुरी प्रशिक्षणार्थी दिपेश वर्मा, विवेक देशमुख, कु. रजनी बंजारे, कु. भूपेश्वरी साहू और जीवन दीप समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप ठाकुर, प्रशांत डोंनगावरकर उपस्थित थे।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button