छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग। शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम अरसनारा में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत नेवता भोज का आयोजन हुआ।

आज शासकीय प्राथमिक शाला अरसनारा( दुर्ग )में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत कक्षा पांचवी की छात्रा कु.चंचल साहू के पिता श्री जनार्दन साहू माता श्रीमती झरना साहू एवं परिवार की ओर से चंचल के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल में नेवता भोज का आयोजन किया गया | परिवार के द्वारा नेवता भोज में मिडिल प्राइमरी के करीब 200 बच्चों को हलवा पुरी खिलाया गया | नेवता भोज के अवसर पर कु.चंचल का जन्मदिन भी मनाया गया |
नेवता भोज का आयोजन करने के लिए प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक श्री खिलेश्वर निषाद के द्वारा छात्रा के परिवार का आभार व्यक्त किया गया | इस नेवता भोज के कार्यक्रम में श्री संजय शुक्ला, हरिकेशव डड़सेना, श्री उत्तराकुमार यादव (HM- मा. शा.) श्री हेम कुमार साहू, श्री प्रेम प्रताप सिंह ठाकुर, श्रीमती योगिता लोरे एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे |

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button