छत्तीसगढसंपादकीय

पूर्व क्रिकेटर Yusuf Pathan लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानिये किस पार्टी ने मैदान में उतारा,पढ़े खबर

न्यू दिल्ली – टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंर यूसुफ पठान ने राजनीति में एंट्री मार ली है, यूसुफ अब लोकसभा चुनाव के साथ राजनीति पारी की शुरुआत करने वाले हैं। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है। पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार बनाया गया है।

आपको बता दें कि यूसुफ पठान को बहरामपुर सीट से टिकट मिला है वहां से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यहां अधीर रंजन को ही उतारा जाएगा। अधीर रंजन 1999 से इस सीट से सांसद हैं। ऐसे में यूसुफ पठान के लिए चुनाव जीतना आसान नहीं होगा।

यूसुफ पठान गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हैं। बंगाल में जिस सीट से वह लड़ रहे हैं वहां मुस्लमानों की आबादी काफी ज्यादा है। ऐसे में पठान को इसका फायदा मिल सकता है।

 

The Samachaar

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button