छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग।जिला अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम ढौर के तीनों शालाओं में न्योता भोजन की हुई शुरुआत।

शिक्षा अधिकारी जी की उपस्थिति में ग्राम ढौर की तीनों शालाओं में न्योता भोजन की हुई शुरुआत, छात्रों को मिला पौष्टिक भोजन मिष्ठान एवं फल, बी ई ओ ने छात्रों के शैक्षणिक स्तर व शिक्षक बैंक द्वारा निर्मित प्रिंट रिच वातावरण एवं स्मार्ट क्लास की की सराहना*

सूचना सादर संप्रेषित है कि आज दिनांक 11 मार्च 2024 को सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 और क्रमांक 2 एवं पूर्व माध्यमिक शाला ढौर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण न्योता भोजन की शुरुआत की गई। न्योता भजन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला प्रबंधन समिति ढौर एवं शाला के समस्त शिक्षक स्टाफ एवं महिला स्व सहायता समूह का प्रमुख योगदान रहा।न्योता भोजन के दिन महिला स्व सहायता समूह की ओर से प्रतिदिन की भांति दिए जाने वाले मेनू के अनुसार दाल चावल सब्जी के अलावा अचार पापड़ व खीर पुड़ी दिया गया। इसके अलावा शाला प्रबंधन समिति की ओर से बच्चों को अंगूर फल का वितरण किया गया। एवं शाला के शिक्षक के स्टाफ की ओर से सभी बच्चों हेतु मिष्ठान के रूप में गुलाब जामुन की व्यवस्था की गई। साथ ही ग्राम के समाज सेवी श्री राम कुमार बारले जी द्वारा 400 रुपये नगद का सहयोग किया गया। बच्चों को महिला सदस्यों एवं शिक्षकों ने मिलकर भोजन परोसने में मदद कि।इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद साव जी ने अपने उद्बोधन में कहा की शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य भोजन के साथ-साथ छात्रों में पोषक तत्व की कमी को पूरा करने हेतु समुदाय एवं जन सहयोग के द्वारा उनका शारीरिक बौद्धिक एवं मानसिक विकास करना है। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाला के छात्रों के शैक्षणिक स्तर की भी सराहना की। और शाला में शिक्षकों द्वारा संचालित शिक्षक बैंक के माध्यम से शाला में निर्मित किये गये प्रिंट रिच वातावरण और स्मार्ट क्लास की भी सराहना की।

इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद साव, ग्राम सरपंच श्रीमती कुसुम बघेल, विधायक प्रतिनिधि डोमार वर्मा, श्रीमती वल्सा जान प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल ढौर,संकुल समन्वयक ओम कुमार खुटियारे,संजय चंद्राकर ,राकेश बैस एवं शाला के शिक्षक स्टाफ की ओर पूर्व माध्यमिक शाला ढौर के प्रधान पाठक श्री तरुण कुमार भीमगढ़े, प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 के प्रधानपाठक श्री अश्विनी कुमार देवांगन क्रमांक 2 के प्रधानपाठक श्री अनिल कुमार थारवानी, शिक्षक स्टाफ में श्री रिखी राम पारकर, श्री चैलेंद्र साहू ,दीपक कुमार बुंदेला, मनीष कुमार गेन्ड्रे, पूजा त्रिवेदी, अंजू त्रिपाठी, ए मधुलिका, मीरा आडिल, मीरा यादव,यामिनी पाठक,प्रमिला भतपहरी, अमृता सिन्हा, मंजू गुप्ता,रबिन्दर कौर भाँभरा ,शाला प्रबंधन समिति की ओर से अध्यक्ष दीप नारायण यदु, श्रीमती पूर्णिमा विश्वकर्मा,शैलेन्द्री मांडले,ओम प्रकाश वर्मा,कुलेश्वर साहू , योगेश्वर यादव, एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button