छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग।नवोदय विद्यालय जाने का ठौर, प्राथमिक शाला ढौर।

*नवोदय विद्यालय जाने का ठौर, प्राथमिक शाला ढौर, शिक्षक के समर्पण से बच्चों का नवोदय विद्यालय में पढ़ने का सपना हो रहा साकार, 6 बच्चों का नवोदय में हुआ चयन।चयन से शिक्षकों, बच्चों एवं पालको में छाई खुशी कि लहर।*
शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 विकास खंड दुर्ग में प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु कुल 6 बच्चों का चयन हुआ।चयन का पता चलते ही शिक्षक बच्चे व पालको में खुशी कि लहर छा गई।शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु विशेष कोचिंग शाला में कार्यरत सहायक शिक्षक रिखी राम पारकर के द्वारा संचालित किया जा रहा है। पारकर सर वर्ष 2007 से कार्यरत हैं। इसके पूर्व 17 वर्षों तक फौज में रहकर देश की सेवा की। अब जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों का सलेक्शन करवा कर शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 के प्रधान पाठक श्री अश्वनी कुमार देवांगन ने बताया कि पारकर सर सेना में रहकर अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे को कायम रखने के लिए शिक्षा विभाग में वे वर्ष 2015 से नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की अपने व आसपास के गांवों के छात्रों को शाला के समय से अतिरिक्त समय 2 घण्टे निकालकर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक निःशुल्क विशेष कोचिंग देकर इस परीक्षा में सफल होने की तैयारी करवाते है।समय समय पर छात्रों का साप्ताहिक टेस्ट लेते हैं।फिर टेस्ट के मुताबिक उनकी गलतियों में सुधार लाकर उनका चयन करवाने में महती भूमिका का निर्वहन करते हैं।जिसमें प्रायवेट स्कूल व आस पास के गाँव के बच्चे भी शामिल होते हैं।और चयन परीक्षा में सफल होते हैं। प्रश्न पत्र तैयार करने व टेस्ट में प्रति वर्ष लगभग 5000 रूपए खर्च होता है जो विद्यालय कि ओर से वहन किया जाता है।अब तक इस कोचिंग के माध्यम से 40 बच्चों का नवोदय के लिए चयन हो चुका है।*

*जिसमें इस वर्ष 2023-24 में भी शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1से 6 बच्चे रोशनी साहू, प्रियंका साहू, नोगिता साहू,नीतिश बंजारे,हुमेश साहू और हुतेन्द्र ढीमर का चयन हुआ है। प्रधान पाठक एवं शिक्षकों ने बच्चों का मुंह मीठा करवाया और पेन भेंट कर उनका स्वागत किया।इस वर्ष चयनित सभी छात्रों के परिजन भी मजदूर वर्ग से ही हैं।हर वर्ष इतनी अधिक संख्या में छात्रों के चयनित होने से पूरे ग्राम व शाला परिवार ढौर में खुशी की लहर व्याप्त है।छात्रों व पारकर सर और कक्षा शिक्षिका यामिनी पाठक की इस मेहनत से शाला परिवार व ग्राम के गौरवान्वित होने के अवसर पर पालकों ने शिक्षकों को बताया कि छात्र नवोदय परीक्षा की तैयारी हेतु शाला में कराई जा रही तैयारियों के साथ साथ घर में स्कूल की पढ़ाई के अलावा अलग से प्रतिदिन दो घंटे मेहनत करते थे।छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर छात्रों के पालकों ने शाला पहुंचकर रिखी राम पारकर सर और शाला परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।शाला परिवार ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिये पालकों को शुभकामनाएं दी।व उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय में घर से अलग रहकर पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।*

*शाला के छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविन्द साव सर, बीआरसी श्रवण सिन्हा,सीएसी संजय चंद्राकर,ग्राम सरपंच श्रीमती कुसुम बघेल, संस्था के प्रधान पाठक अश्वनी कुमार देवांगन,ढौर के संकुल समन्यवक श्री ओम कुमार खुटियारे,प्रधानपाठक तरुण भीमगढ़े, अनिल थारवानी ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपनारायण यदु, पूर्णिमा विश्वकर्मा सहित एस एम सी के समस्त सदस्य गण, शिक्षक चेलेन्द्र साहू,यामिनी पाठक,रिखीराम पारकर,मंजू गुप्ता, प्रमिला भतपहरी,रविंदर कौर, अमृता सिन्हा,सुनीता साहू,दीपक बुंदेला,ए मधुलिका,पूजा द्विवेदी,अंजू त्रिपाठी,मीरा यादव, मीरा आडिल,मनीष गेन्ड्रे एवं ग्रामवासियों ने शाला के छात्रों की इस उपलब्धि के पीछे विशेष मेहनत करने व उचित मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक श्री रिखी राम पारकर के साथ साथ कक्षा पांचवीं की शिक्षिका यामिनी पाठक व शाला के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना कर शुभकामनाएं प्रेषित की व प्रसन्नता व्यक्त की।*

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button