छत्तीसगढसंपादकीय

दुर्ग।शिव धाम कोड़िया में जंवारा विसर्जन का अभूतपूर्व दृश्य।

शिवधाम कोड़िया में जंवारा विसर्जन का
अभूतपूर्व दृश्य

शिवधाम कोड़िया में गुरुवार को बाबूलाल धीवर परिवारऔर धनसिंह निर्मल परिवार में प्रज्ज्वलित व बोये जोत जंवारा का नौ दिनों तक सेवा पूजा आरती करने के बाद विसर्जन यात्रा पारंपरिक वाद्य यंत्रों से सज्जित बाजे गाजे व जस सेवा मंडली के जोशीले जस गायन के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई एवं गांव के मतवा तालाब में विसर्जित किया गया | बाबूलाल का बड़ा परिवार होने से जंवारा बोहने वाली माता बहनों की संख्या अधिक थी | बड़ी लंबी लाइन दृश्य को भव्य एवं विहंगम बना दिया था | शीतला मंदिर के पास का दृश्य तो अभूतपूर्व व ऐतिहासिक था | गांव में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला | बैगा पंडा कतार के दोनों तरफ सजग थे कि कोई बीच में न घुसे, पार न होवे | देवता चढ़ने वाले, झूपने वाली देवी सवार माता बहनों को नारियल देकर, होम धूप देकर उन्हें शांत कराते रास्ते भर देखा गया |
जोत जंवारा का शीतला मंदिर की परिक्रमा की परम्परा है | मंदिर सड़क किनारे होने के कारण आवागमन परिक्रमा तक रुका रहा | दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही | विसर्जन देखने पूरा गांव उमड़ पड़ा था | जानकारी डॉ नीलकंठ देवांगन ने दी |

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button