छत्तीसगढसंपादकीय

धनकर समाज ने की सीएम से मुलाकात: धनकर समाज आयोग के गठन की रखी मांग… हॉस्टल के लिए जमीन आवंटन की रखी बात

भिलाई। धनकर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई। पहले तो सीएम बनने की ढेर सारी बधाइयां समाज की ओर से प्रेषित की गई। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश धनकर के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधियों ने सीएम से मुलाकात की है। राकेश ने बताया कि, धनकर समाज की ओर से आयोग की मांग हुई थी। वो पूरी हो गई है लेकिन अब तक आयोग का गठन नहीं हुआ है। नई सरकार से समाज को उम्मीद है कि जल्द से जल्द आयोग का गठन हो जाए। पदाधिकारियों की नियुक्ति हो जाए। वहीं दुर्ग में गरीब बच्चों के लिए हॉस्टल निर्माण जमीन आवंटन के विषय पर चर्चा हुई। आगामी 7 अप्रैल को ग्राम आमटी में होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एवं नवनिर्मिति शंकर भगवान के मंदिर के लोकार्पण समारोह का आमंत्रण भी सीएम को समाज के प्रतिनिधिनियों ने दिया। इस मुलाकात के दौरान राकेश धनकर (प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा ), उत्तम धनकर, सोमन लहुरिया, संतोष धनकर, पोखन पाल, राजकुमार धनकर, जीवन धनकर, परमेश्वर धनकर, अमरसिंह धनकर कांदुल, रोमनाथ पाल, अमरसिंह धनकर नगपुरा, मोहन पाल समेत अन्य मौजूद रहें।

Source link

anantcgtimes

लोकेश्वर सिंह ठाकुर (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9893291742 ईमेल- anantcgtimes@gmail.com वार्ड नंबर-5, राजपूत मोहल्ला, ननकटठी, जिला-दुर्ग

Related Articles

Back to top button